बिना रघुनाथ को देखे नहीं दिल को करारी है लिरिक्स

बिना रघुनाथ को देखे,
नहीं दिल को करारी है,
हमारी मात की करनी,
सकल दुनिया से न्यारी है,
बिना सियाराम को देखे,
नहीं दिल को करारी है।।

(भजन प्रसंग – भरत का श्रीराम वियोग)



लगी रघुवंश में अग्नि,

अवध सारी उजाड़ी है,
विमुख श्री राम से कीन्हा,
ऐसी जननी हमारी है,
बिना सियाराम को देखे,
नहीं दिल को करारी है।।



सुना जब तात का मरना,

मानो बरछी सी मारी है,
भरत सिरमौर धरनी में,
यही कहता पुकारी है,
बिना सियाराम को देखे,
नहीं दिल को करारी है।।



बड़ा व्याकुल हुआ बेसुध,

नयन से नीर जारी है,
पडूँ रघुनाथ चरणों में,
यही ‘तुलसी’ विचारी है,
Bhajan Diary Lyrics,
बिना सियाराम को देखे,
नहीं दिल को करारी है।।



बिना रघुनाथ को देखे,

नहीं दिल को करारी है,
हमारी मात की करनी,
सकल दुनिया से न्यारी है,
बिना सियाराम को देखे,
नहीं दिल को करारी है।।

Singer – Pt. Radheshyam Ji Sharma
Lyrics – Goswami Tulsidas Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कुटुंब तजि शरण राम तेरी आयो भजन लिरिक्स

कुटुंब तजि शरण राम तेरी आयो भजन लिरिक्स

कुटुंब तजि शरण, राम तेरी आयो।। भरी सभा में रावण बैठ्यो, चरण प्रहार चलायो, मुरख अंध कहा नहीं माने, बार बार समझायो, कुटुंब तजि शरन, राम तेरी आयो।। आवत ही…

झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है भजन लिरिक्स

झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है भजन लिरिक्स

झुक जइयो तनक रघुवीर, सिया मेरी छोटी है, सिया मेरी छोटी, लली मेरी छोटी, तुम हो बड़े बलवीर, सिया मेरी छोटी है, झुक जइयो तनक रघूवीर, सिया मेरी छोटी है।।…

आज अयोध्या की गलियों में घुमे जोगी मतवाला लिरिक्स

आज अयोध्या की गलियों में घुमे जोगी मतवाला लिरिक्स

आज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला, अलख निरंजन खड़ा पुकारे, देखूंगा तेरा लाला।। शैली श्रंगी लिए हाथ में, और डमरू त्रिशूल लिए, छमक छमक छम नाचे जोगी, दरस…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे