बिल्कुल बगल में मकान मैया जी मेरे घर आना लिरिक्स

बिल्कुल बगल में मकान मैया जी मेरे घर आना लिरिक्स

बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।



मैया तेरे पैर मेरे घर पड़ जाएं,

तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाये,
एक बारी बनके मेहमान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।



आज सारी रात मैया भजन सुनाएंगे,

नाचेंगे झूम झूम सबको नचाएंगे,
रखलो हमारा थोड़ा ध्यान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।



आज सारी रात मैया बजेगी शहनाई,

ज्योत जागेगी ओर बंटेगी मिठाई,
अब तो होके मेहरबान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।



बिल्कुल बगल में मकान,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना।।

गायक एवं प्रेषक – मनीष अनेजा जी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे