बिगड़ी बनाना जिसका काम है वो मेरा खाटू वाला श्याम है लिरिक्स

बिगड़ी बनाना जिसका काम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है।।

तर्ज – साजन मेरा उस पार।



हारे का साथ निभाता श्यामधणी,

रोते को पल में हंसाता श्यामधणी,
कलयुग में जिसका साँचा नाम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ीं बनाना जिसका काम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है।।



मिलता औकात से ज्यादा खाटू में,

कटती है सारी बाधा खाटू में,
करता जो किरपा आठों याम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ीं बनाना जिसका काम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है।।



जिसकी दतारी सबसे न्यारी है,

गाए ‘आकांक्षा’ लिखे ‘अनाड़ी’ है,
गिरते को लेता जो थाम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है,
बिगड़ीं बनाना जिसका काम है,
वो मेरा खाटू वाला श्याम है।।



बिगड़ी बनाना जिसका काम है,

वो मेरा खाटू वाला श्याम है।।

स्वर – आकांक्षा मित्तल।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोते है भजन लिरिक्स

श्याम तेरी तस्वीर सिरहाने रख कर सोते है भजन लिरिक्स

श्याम तेरी तस्वीर, सिरहाने रख कर सोते है, यही सोच कर अपने दोनो, नैन भिगोते है, कभी तो तस्वीर से निकलोगे, कभी तो मेरे श्याम पिघलोगे।। जाने कब आ जाए,…

हमने ने ये दरबार सजाया श्याम जी तेरे लिए भजन लिरिक्स

हमने ने ये दरबार सजाया श्याम जी तेरे लिए भजन लिरिक्स

हमने ने ये दरबार सजाया, श्याम जी तेरे लिए, खाटु वाले आ भी जाओ, आज भक्तो के लिए।। तर्ज – हर करम अपना करेंगे। श्याम सुन्दर के सिवा, मुझको ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे