भुला नहीं हूँ बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ,
मैं किरपा से पहले क्या था,
मैं किरपा से पहले क्या था,
और किरपा के बाद क्या हूँ,
भुला नही हूं बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ।bd।
तर्ज – वो दिल कहाँ से लाऊँ।
तू पेड़ है मैं डाली,
तुझसे वजूद मेरा,
मुझमे जो फल रहा है,
सबकुछ है श्याम तेरा,
तुझसे जुड़ा रहूं मैं,
तुझसे जुड़ा रहूं मैं,
बिन तेरे साथ क्या हूँ,
भुला नही हूं बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ।bd।
तेरा ‘सचिन’ ये बाबा,
रस्ता भटक ना जाए,
कुछ भी करूँ ना ऐसा,
तुझसे ही शर्म आए,
औकात मेरी क्या है,
औकात मेरी क्या है,
रहे याद मुझको क्या हूँ,
भुला नही हूं बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ।bd।
पाकर नई बुलंदी,
इतराऊं श्याम कैसे,
तेरी जगह पे ले लूँ,
अपना मैं नाम कैसे,
मैं जानू तू भी जाने,
मैं जानू तू भी जाने,
मेरी सारी बात क्या हूँ,
भुला नही हूं बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ।bd।
भुला नहीं हूँ बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ,
मैं किरपा से पहले क्या था,
मैं किरपा से पहले क्या था,
और किरपा के बाद क्या हूँ,
भुला नही हूं बाबा,
मुझको है याद क्या हूँ।bd।
Singer – Mukesh Bagda Ji








