बांह मेरी भी पकड़ एक बार सांवरे भजन लिरिक्स

बांह मेरी भी पकड़ एक बार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे,
मेरी नैया है बिच मजधार सांवरे,
तेरे हाथों में है मेरी पतवार सांवरे,
आके मुझको लगा दे उस पार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे।।

तर्ज – यूँ ही होता रहे तेरा।



मेरा तुझपे भरोसा बड़ा भारी है,

लोग कहते तुझे दातारी है,
मेरी बारी क्यों देर लगाई सांवरे,
मेरी बारी क्यों देर लगाई सांवरे,
तेरी याद में आँखे भर आई सांवरे,
मेरे आंसुओ को देख एक बार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे।।



जिसने भावो से तुझको मनाया है,

मेरे सांवरे उसी ने तुझे पाया है,
नजरे मुझपे भी कर मेरे श्याम सांवरे,
नजरे मुझपे भी कर मेरे श्याम सांवरे,
मेरे दिल का यही है अरमान सांवरे,
तुझे मिलने को दिल बेकरार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे।।



बड़ी आस लेके दर तेरे आया हूँ,

सारी दुनिया का सांवरे सताया हूँ,
अपने सिने से लगाले एक बार सांवरे,
अपने सिने से लगाले एक बार सांवरे,
तेरे दास की तू सुनले पुकार सांवरे,
‘राज मित्तल’ पे कर उपकार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे।।



बांह मेरी भी पकड़ एक बार सांवरे,

मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे,
मेरी नैया है बिच मजधार सांवरे,
तेरे हाथों में है मेरी पतवार सांवरे,
आके मुझको लगा दे उस पार सांवरे,
मुझे तेरी बड़ी है दरकार सांवरे।।

Singer – Aarti Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आज मेरे श्याम को मनाना है भजन लिरिक्स

आज मेरे श्याम को मनाना है भजन लिरिक्स

कान्हा से प्यार का है बंधन, श्रद्धा से करता हूँ मैं वंदन, रोको कोई तो मेरे श्याम को क्यों, रूठा मुझसे, आज मेरे श्याम को मनाना है, हाले दिल श्याम…

कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं म्हारे मन की बात भजन

कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं म्हारे मन की बात भजन

कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं, म्हारे मन की बात, थां बिन दुखड़ा कोण हरे, खाटू वाला श्याम, श्याम थारा दास पुकारे, दास ने मत बिसरा रे।। अईया कईया रुश्यो बाबा,…

ओ सांवरे ओ सांवरे तरेगी नैया बिना माझी के भजन लिरिक्स

ओ सांवरे ओ सांवरे तरेगी नैया बिना माझी के भजन लिरिक्स

ओ सांवरे ओ सांवरे, ओ सांवरे ओ सांवरे, तरेगी नैया बिना माझी के, जो तू साथ है मेरे, डुबेगी नैया भी किनारे पे, जो तू साथ ना मेरे, ओ सांवरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे