भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले है भजन लिरिक्स

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।



भोले के चलते भक्तों,

पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।



भजनों को तेरे गा कर,

मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।



भोले ने जो भी दिया है,

उसे व्यर्थ ना यूँ ही गंवाओ,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओ,
‘श्याम’ का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।



भोले की किरपा से हमरे,

ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नंदी पे बिठा के तू घूमा दे भोले जोगिया भजन लिरिक्स

नंदी पे बैठा के तू घूमा दे भोले जोगिया भजन लिरिक्स

नंदी पे बिठा के तू, घूमा दे भोले जोगिया, देखूं सारा संसार, चले पर्वत के उस पार, दुनिया देखन दे देखन दे, कलयुग का ये दौर, गौरा बदली सारी दुनिया,…

सवारी महाकाल की आई भजन लिरिक्स

सवारी महाकाल की आई भजन लिरिक्स

आओ प्यारे भक्तों, भोले बाबा को मनाएं हम, फूलों से सवारी, महाकाल की सजाए हम, करता धराशाई पापियों की चाल, ऐसा न्याय प्रिय है मेरा महाकाल, उज्जैन भ्रमण को निकले,…

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय नरेंद्र चंचल भजन लिरिक्स

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय नरेंद्र चंचल भजन लिरिक्स

ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय, शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय, ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।। जब-जब डोले जीवन नैया शिव की महिमा गाओ,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे