भोले के साथ पिले मचले जो दिल दीवाना भजन लिरिक्स

भोले के साथ पिले,
मचले जो दिल दीवाना,
भोले के साथ पिले,
मचले जो दिल दीवाना,
दावा है छोड़ देगा,
दावा है छोड़ देगा,
मैखाने में तू जाना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।

तर्ज – फूलों में सज रहे है।



पीना है क्या वो जिसमे,

इतना नशा ही छाए,
पीते है रात को तो,
सुबह उतर ही जाए,
उतरेगा ये नशा ना,
उतरेगा ये नशा ना,
जितना भी हो पुराना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।



विष पिने वाले को तो,

चढ़ता कोई नशा ना,
तक़दीर ये बदलता,
पिने का कर बहाना,
इसको तो कम है पीना,
इसको तो कम है पीना,
अमृत हमें पिलाना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।



गम को भुलाने खातिर,

पीते है लोग अक्सर,
मिट जाते उनके गम है,
पीते है जो यहाँ पर,
जो गम ही ना रहे तो,
जो गम ही ना रहे तो,
फिर किसको है भुलाना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।



भोले के प्यार में तो,

आशिक है ये जमाना,
आंखों से पीके जिसके,
‘सोनू’ हुआ दीवाना,
अब तो इसी के दर पे,
अब तो इसी के दर पे,
जीवन है ये बिताना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।



भोले के साथ पिले,

मचले जो दिल दीवाना,
भोले के साथ पिले,
मचले जो दिल दीवाना,
दावा है छोड़ देगा,
दावा है छोड़ देगा,
मैखाने में तू जाना,
भोले के साथ पी ले,
मचले जो दिल दीवाना।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गौरा जी को ब्याहने आये है शिव जी दूल्हा बनके लिरिक्स

गौरा जी को ब्याहने आये है शिव जी दूल्हा बनके लिरिक्स

गौरा जी को ब्याहने आये है, शिव जी दूल्हा बनके, दूल्हा निराले बने है डमरू वाले, गौरा जी को ब्याहने आए है, शिव जी दूल्हा बनके।। तर्ज – भक्तों को…

तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल भजन लिरिक्स

तुम कालों के काल बाबा मेरे महाकाल भजन लिरिक्स

तुम कालों के काल, बाबा मेरे महाकाल। दोहा – उज्जैन नगरी स्वर्ग है, बैठे राजाधिराज महाराज, हर भक्त यहाँ होता निहाल, यहाँ कण कण में महाकाल। तुम कालों के काल,…

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान भोले जी चरणों में लगाले

झूठी दुनिया से मन को हटाले ध्यान भोले जी चरणों में लगाले लिरिक्स

झूठी दुनिया से मन को हटाले,  ध्यान भोले जी के चरणों में लगाले, नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा तेरा जाग जाएगा।।  झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,  पग पग…

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, – दोहा – ​सत्य है ईश्वर शिव है जीवन, सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है, तुझमे तेरी माया अपरम्पार है।। ओम नमः शिवाय…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे