भाव मेरे तेरे सिवा,
कौन जान पाएगा,
मुझको पता है तू,
मुझे भी अपनाएगा,
ना जाने कब तुमसे,
मिलना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
तेरी गलियों में प्यारे,
जिस दिन आऊंगा,
आंखों में छुपा के तुझे,
साथ ले जाऊंगा,
जन्मों जन्म संग,
रहना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
देखते ही प्यारे तुझे,
आंख भर आएगी,
बातें वो तमाम जाने,
कैसे हो पाएगी,
ना जाने कब ये,
हसीन दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
भाव का ही खेल प्यारे
भाव तुझे प्यारे है,
मेरे जैसे प्यारे तूने,
कितने सवारे है,
मिलकर कभी ना,
बिछड़ना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
तुझको निहारूंगा मैं,
गीत तेरे गाऊंगा,
भावों की वो डोरी वाला,
पालना झुलाऊंगा,
जितना दीवाना ये,
तन मन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
रोज सुबह शाम तेरे,
भजन मैं गाऊंगा,
तुझको रिझाऊंगा,
मैं तुझको मनाऊंगा,
कितना सुहाना,
हर पल होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
मेरा विश्वास है तू,
मेरी कहानी है,
तेरी ही कृपा से प्यारे,
मेरा दाना पानी है,
हर स्वास में नाम,
तेरा होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
भाव मेरे तेरे सिवा,
कौन जान पाएगा,
मुझको पता है तू,
मुझे भी अपनाएगा,
ना जाने कब तुमसे,
मिलना होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा,
जीवन सफल ये,
उसी दिन होगा।।
Singer – Pushpendra Chauhan








