मारा भाग पुरबला जागा भलाई आया जी

मारा भाग पुरबला जागा भलाई आया जी

भलाई आया जी भलाई आया जी,
मारा भाग पुरबला जागा,
भलाई आया जी।।



गुरु दुर्वासा आया,

जद्द पांडव जाय बदाया,
भुनियोडा आम उगाया,
भलाई आया जी।।



गुरु रविदास जी आया,

जद मीराबाई जाए बदाया,
ज्याने विष अमृत कर पाया,
भलाई आया जी।।



गुरु उगम जी आया,

जद रानी रूपादे जी जाए बदाया,
थाली मैं बाग लगाया,
भलाई आया जी।।



गुरु रामानंद जी पाया,

साहेब कबीर जी शीश निवाया,
मेरी निर्मल हो गई काया,
भलाई आया जी।।



भलाई आया जी भलाई आया जी,

मारा भाग पुरबला जागा,
भलाई आया जी।।

प्रेषक – तेजू गायक बालोतरा
9784567675


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे