भैरव दादा तेरे सिवा कहो कौन हमारा है लिरिक्स

भैरव दादा तेरे सिवा,
कहो कौन हमारा है।

दोहा – जितना दिया मेरे दादा ने,
उतनी मेरी औकात नही,
ये तो करम है मेरे दादा का,
वरना मुझमे ऐसी कोई बात नही।

एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है,
तूने ही तो लाखों का,
जीवन ये सँवारा है,
मझधार में नैया है,
एक तू ही किनारा है,
भैरव दादा तेरे सिवा,
कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है।।



दोहा – तेरे करम से सलामत है जिंदगी,

और अगर करम नही दादा,
तो कयामत है जिंदगी।

एक बार चले आना,
भैरव देव चले आना,
ये प्रीत का बंधन दादा,
भूल न जाना,
मेरी अर्जी न ठुकराना,
एक बार चले आना।।



दोहा – है भेरू देव तेरी रहमतो का दरिया,

कुछ इस कदर चल रहा है,
मुझे भीख मिल रही है,
मेरा नाम चल रहा है।

तुमसे न छुपी मेरी,
जीवन की कहानी है,
मेरी मुसीबत को,
अब तुम्हे सुलझानी है,
‘दिलबर’ किशन को तू,
प्राणों से भी प्यारा है,
पारिख भरत को तू,
प्राणों से भी प्यारा है,
भैरव देवा तेरे सिवा,
कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है।।



एक आस तुम्हारी है,

विश्वास तुम्हारा है,
तूने ही तो लाखों का,
जीवन ये सँवारा है,
मझधार में नैया है,
एक तू ही किनारा है,
भैरव दादा ओ तेरे सिवा,
कहो कौन हमारा है,
एक आस तुम्हारी है,
विश्वास तुम्हारा है।।

गायक – किशन गोयल बालोतरा।
लेखक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गुरु सप्तमी आई चलो भरतपुर है जाना भजन लिरिक्स

गुरु सप्तमी आई चलो भरतपुर है जाना भजन लिरिक्स

गुरु सप्तमी आई, चलो भरतपुर है जाना, राजेन्द्र सुरिस्वर के, दर्शन है पाना।। तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ। ये भरतपुर नगरी, लगे स्वर्ग से भी प्यारी, ये जन्म भूमि…

जीरावला पारस जय जय पारस भजन लिरिक्स

जीरावला पारस जय जय पारस भजन लिरिक्स

जय जय पारस, जीरावला पारस, जीरावला श्री पार्श्वनाथम, जगतपति जगदीवाकरम, सौम्याकृतिंम् मंगलकारम, आशापूरण शुभप्रदायम, जय जय पारस, जय जय पारस, जीरावलां पारस।। तर्ज – हर हर शम्भू। हे मनमोहना मनोहारम,…

माँडोली वाले हे आबू वाले शांति सुरिस्वर हे गुरुदेवा लिरिक्स

माँडोली वाले हे आबू वाले शांति सुरिस्वर हे गुरुदेवा लिरिक्स

वसुदेवी नंदन तुमको वंदन, करते है हम आज, है योगिस्वर शांति सुरिस्वर, रख लेना तुम लाज, आये हम तो शरण तुम्हारी, सुनलो गुरुवर अरज हमारी, मझधार में है भक्तो की…

प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार

प्रभु नाम सुमर प्यारे यही संग जाएगा तेरे बाकी सब बेकार

प्रभु नाम सुमर प्यारे, यही संग जाएगा तेरे, बाकी सब बेकार, झूठे रिश्ते नाते, और कसमे वादे झूठे, झूठा ये संसार, प्रभु नाम सुमर प्यारें, यही संग जाएगा तेरे, बाकी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे