मैया जी के चरणों में ठिकाना चाहिए भजन लिरिक्स

मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।



सुन लो ओ माँ के प्यारो,

तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरावाली,
जगदम्बे मेहरावाली,
वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी,
पूरी करेगी आशा,
मिट जाएगी निराशा,
बिगड़े काम संवारे,
भव से वो सब को तारे,
श्रद्धा और प्रेम से,
बुलाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।



विनती सुनो हमारी,

ऐ मैया ओशिया वाली,
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली,
बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले,
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने,
मैया दीदार दे दो,
बच्चो को प्यार दे दो,
हीरे मोतियों का ना,
खजाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।



अकबर ने आजमाया,

ध्यानु ने था बुलाया,
ऐ राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ,
जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी,
दरबार देखता है,
संसार देखता है
घोडे़ का सर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है,
गुरुर अभिमानी का,
मिटाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।



मैया जी के चरणों में,

ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया नवरातो में जब धरती पे आती है भजन लिरिक्स

मैया नवरातो में जब धरती पे आती है भजन लिरिक्स

मैया नवरातो में, जब धरती पे आती है, किसको है क्या देना, ये सोच के आती है, मैया नवरातो मे, जब धरती पे आती है, मैया नवरातो में।। तर्ज – बाबुल…

पंडा कराये रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन लिरिक्स

पंडा कराये रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन लिरिक्स

पंडा कराये रहो पूजा, मैया जी की झूम झूम के।। नवराते की शुभ घडी आई, भक्तो ने माता की मूरत बैठाई, झूम झूम के, झूम झूम के, पंडा कराय रहो…

पत्थर की दुनिया से निकलके देखो माँ इक बार भजन लिरिक्स

पत्थर की दुनिया से निकलके देखो माँ इक बार भजन लिरिक्स

पत्थर की दुनिया से निकलके, देखो माँ इक बार, कितना दुखी संसार।। तर्ज – नफरत की दुनिया को छोड़कर। हर आँख में आँसू, पलकों में है नमी, सुख से नहीं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे