बसाले मन मंदिर में राम भजन लिरिक्स

बसाले मन मंदिर में राम भजन लिरिक्स

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम।।



कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,

क्या आएगी काम,
तेरा मेरा करते करते,
तेरा मेरा करते करते,
निकल जाएंगे प्राण,
बसालें मन मंदिर में राम।।



जिस पर होती कृपा गुरु की,

मिलता उसको ज्ञान,
जो चलता है गुरु वचनों पर,
जो चलता है गुरु वचनों पर,
मिले उसे भगवान,
बसालें मन मंदिर में राम।।



राम नाम जीवन का सहारा,

राम बिना सुना जग सारा,
राम बिना सुना तन मन धन,
राम बिना सुना तन मन धन,
सुना तेरा ध्यान,
Bhajan Diary,
बसालें मन मंदिर में राम।।



नाते तेरे सब झूठें है,

कोई ना आए काम,
साथ में तेरे कोई चले ना,
साथ में तेरे कोई चले ना,
संग चले हरी नाम,
बसालें मन मंदिर में राम।।



बसाले मन मंदिर में राम,

बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
बसालें मन मंदिर में राम,
बसालें मन मंदिर में राम।।


https://youtu.be/gNn2AeCCiRM

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे