बार बार वंदना हजार बार वंदना,
मेरे सतगुरु जी को बार बार वंदना।।
तुम ही मेरे ब्रम्हा हो प्रभु,
तुम्ही मेरे विष्णु हो प्रभु,
तुम ही मेरे शिव शंकर हो,
तुम ही मेरे सर्व देवा हो,
आपके चरणों में बार बार वंदना,
मेरे सतगुरु जी को बार बार वंदना।।
मीरा जैसी भक्ति हमें देना,
शबरी जैसी प्रीति हमें देना,
मेरे सतगुरु अपनी भक्ति हमें देना,
मेरे सतगुरु अपनी भक्ति हमें देना,
आपके चरणों में बार बार वंदना,
मेरे सतगुरु जी को बार बार वंदना।।
मंगल मूर्ति को बार बार वंदना,
गुरुजी की मूर्ति को बार बार वंदना,
राधा के श्याम को बार बार वंदना,
सीता के राम को बार बार वंदना,
आपके चरणों में बार बार वंदना,
मेरे सतगुरु जी को बार बार वंदना।।
बार बार वंदना हजार बार वंदना,
मेरे सतगुरु जी को बार बार वंदना।।
– गायक एवं प्रेषक –
अंकुश बाजपेई
8081296221








Manoj ishi
PDF