बना दे बिगड़ी बात मेरे खाटू वाले श्याम भजन लिरिक्स

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम।।



तुम ही ना सुनोगे,

तो मेरी कौन सुनेगा,
मेरे कष्टों को बाबा,
अब कौन हारेगा,
तुम्ही पर है विश्वास,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम।।



मुझ पर विपदा बाबा,

ऐसी आन पड़ी है,
भव सागर के बीच में,
मेरी नाव खड़ी है,
अब कर दो इसको पार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम।।



तेरी चौखट से बाबा,

कहीं और ना जाऊं,
जब तक रहेगी सांस,
मैं तेरे दर्शन पाऊं,
‘मोहित’ का कर उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम।।



बना दे बिगड़ी बात,

मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
मेरे लखदातार,
बना दे बिगडी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम।।

Singer – Sushobhit Gujrati


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे कीर्तन जहाँ होंगे तेरे प्रेमी वहां होंगे भजन लिरिक्स

तेरे कीर्तन जहाँ होंगे तेरे प्रेमी वहां होंगे भजन लिरिक्स

तेरे कीर्तन जहाँ होंगे, तेरे प्रेमी वहां होंगे, तेरे नाम डंका श्याम हम, दुनिया में बजा देंगे, तुझे अपना बना लेंगे, तेरे कीर्तन जहाँ होगे, तेरे प्रेमी वहां होगे।। तर्ज…

भक्तों खाटू चालो जी मेलो श्याम धणी को भारी भजन लिरिक्स

भक्तों खाटू चालो जी मेलो श्याम धणी को भारी भजन लिरिक्स

छोड़ के दुनियादारी, हाँ छोड़ के दुनियादारी, भक्तों खाटू चालो जी, मेलो श्याम धणी को भारी, छोड़ के दुनियादारी, हाँ छोड़ के दुनियादारी।। जब तक यो जीवन है रहसी, झंझट…

कदम कदम पर तूने मुझ पर इतने किए उपकार भजन लिरिक्स

कदम कदम पर तूने मुझ पर इतने किए उपकार भजन लिरिक्स

कदम कदम पर तूने मुझ पर, इतने किए उपकार, तेरी कृपा से आज सुखी है, मेरा घर परिवार, श्याम तेरी बड़ी कृपा है, बाबा तेरी बड़ी कृपा है।। तर्ज –…

मैंने पूछा श्याम धणी से कब दर पे बुलाओगे भजन लिरिक्स

मैंने पूछा श्याम धणी से कब दर पे बुलाओगे भजन लिरिक्स

मैंने पूछा श्याम धणी से, कब दर पे बुलाओगे, तेरे दर्शन का प्यासा, कब दर्श दिखाओगे, मैने पुछा श्याम धणी से, कब दर पे बुलाओगे।। तर्ज – सिंदूर चढाने से।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे