बालाजी मुझे अपने दर पे बुलाना भजन लिरिक्स

बालाजी मुझे अपने दर पे बुलाना भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजनहनुमान भजन

बालाजी मुझे अपने,
दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना।bd।
balaji mujhe apne dar pe bulana lyrics
तर्ज – परदेसियों से ना।



ह्रदय में तेरे सियाराम बसे है,

राम सिया का तू है दीवाना,
चरणों में तेरे बाला,
मेरा है ठिकाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना।bd।



स्वर्ग से सुन्दर धाम है तेरा,

रामसिया की सेवा काम है तेरा,
राम का तू और तेरा,
जग है दीवाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना।bd।



बालाजी मुझे अपने,

दर पे बुलाना,
दर्शन से नैनो की,
प्यास बुझाना,
बालाजी मुझे अपना,
दर्शन दिखाना,
बालाजी मुझें अपने,
दर पे बुलाना।bd।

स्वर – अनुराधा जी पौडवाल।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे