बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन लिरिक्स

बड़े भोले भाले दयावान हो,
अलमस्त मेरे,
अलमस्त मेरे भगवान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।

तर्ज – बहुत प्यार करते है।



ना कपडे है तन पे,

ना आसान सुहाना,
धतूरे का भोजन,
जमीं पर ठिकाना,
तीन लोक के फिर भी,
तीन लोक के फिर भी,
निगहबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।



दूध की दुनिया,

बहाती है धारा,
सजाती है तेरा,
श्रृंगार प्यारा,
जल भी चढ़ाए तो,
जल भी चढ़ाए तो,
मेहरबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।



शरण जो भी आए,

गले से लगाते,
‘हर्ष’ हमेशा बाबा,
करुणा दिखाते,
भक्तो की बगिया के,
भक्तो की बगिया के,
बागबान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।



बड़े भोले भाले दयावान हो,

अलमस्त मेरे,
अलमस्त मेरे भगवान हो,
बड़े भोले भाले दयावान हो।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले लिरिक्स

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले लिरिक्स

तुम्हारे ही सहारे है, सहारे मेरी नैया, मेरे माझी खाटू वाले, मेरे माझी खाटू वाले।। tumhare hi sahare hai lyrics तर्ज – बना के क्यों बिगाड़ा रे। देखे – तुम्हारा…

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा भजन लिरिक्स

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

जिसके हृदय में हरी सुमिरण होगा, उसका सफल क्यों ना जीवन होगा, भक्त को भगवान का चिंतन होगा, उसका सफल क्यों ना जीवन होगा।। तर्ज – रिमझिम बरसता सावन होगा।…

मेंहदीपुर शुभ धाम यहाँ पे संकट मिटे तमाम भजन लिरिक्स

मेंहदीपुर शुभ धाम यहाँ पे संकट मिटे तमाम भजन लिरिक्स

मेंहदीपुर शुभ धाम, यहाँ पे संकट मिटे तमाम, के दर्शन कर लो रे, बनते सबके काम यहाँ पे, संकट मिटे तमाम, के दर्शन कर लो रे, मेंहदिपुर शुभ धाम, यहाँ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “बड़े भोले भाले दयावान हो शिव भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे