बाबा जोतराम महाराज,
जगत में छारा से,
रोग यो काट दे,
ईसा धाम बनारा से।।
बाझण ने यो लाल देवे,
कोड़ी को दे काया,
निर्धन को धनवान बणादे,
ऐसी है माया,
आया जो द्वार पे,
उसे चरण लगारा से,
श्री जोतराम महाराज,
जगत में छारा से।।
काला ईलम हारि बीमारी,
जड ते काटे से,
भूत प्रेत ओपरी छाया,
चक्कर काटे से,
बांटे से प्यार यो,
मा कस्तूरी प्यारा से,
श्री जोतराम महाराज,
जगत में छारा से।।
कोए भगत जी कोए गुरु जी,
कोए कहेरा भगवान,
लाखों है ये नाम तुम्हारा,
जग में ऊंची शान,
लेते नाम सुबह शाम,
तेरा अलग नजारा से,
श्री जोतराम महाराज,
जगत में छारा से।।
जितनी करूं बढ़ाई तेरी,
उतनी कम लागे,
दीन दयाल दया के सागर,
के बोलूं आगे,
दिलावर सब आगे,
तेरे भजन सुनारा से,
श्री जोतराम महाराज,
जगत में छारा से।।
बाबा जोतराम महाराज,
जगत में छारा से,
रोग यो काट दे,
ईसा धाम बनारा से।।
Singer – Sumit Kalanaur
लेखक – दिलावर सागर।
9466351307