बाप भी छुप के रोता है गीत लिरिक्स

खुद के लिए कुछ भी,
कभी ना करता है,
बेटो की खुशियों की,
खातिर मरता है,
बोझ बेटा गमों का,
जब ढोता है,
बाप भी छुप के रोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं।।

तर्ज – आदमी खिलौना है।



बेटा नहीं है जानता,

क्या होता है त्याग,
जिस मां की तू पूजा करता,
बाप है उसका सुहाग,
सह के दुःख,
बीज खुशियों के बोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं,
बाप भी छुप के रोता हैं।।



मैंने देखा मैंने जाना,

मेरी समझ में आया,
जिसमे है परिवार ख़ुशी,
बस वही है बाप का साया,
टूटकर जो माला पिरोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं,
बाप भी छुप के रोता हैं।।



जब जब आई तुझपे मुसीबत,

पापा तू है पुकारे,
लेकिन क्या सोचा है कभी,
पापा किसे पुकारे,
खुद पे ही बोझ,
दुनिया का ढोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं,
बाप भी छुप के रोता हैं।।



तू जिस घर मे रह करके,

सीख रहा है जीना,
नही ईमारत वो मिट्टी की,
बाप का खून पसीना,
तेरे ख्यालों में ‘बेधड़क’,
वो खोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं,
बाप भी छुप के रोता हैं।।



खुद के लिए कुछ भी,
कभी ना करता है,
बेटो की खुशियों की,
खातिर मरता है,
बोझ बेटा गमों का,
जब ढोता है,
बाप भी छुप के रोता है,
बाप भी छुप के रोता हैं।।

Singer – Kunwer Nihal
9935668585


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

देखूंगी बाट तेरी भैया लेके राखी हाथों में भजन लिरिक्स

देखूंगी बाट तेरी भैया लेके राखी हाथों में भजन लिरिक्स

देखूंगी बाट तेरी भैया भैया, लेके राखी हाथों में, लेके राखी हाथों में।। तर्ज – रिमझिम के गीत। फर्ज भैया का तुझे है निभाना, राखी के दिन बहन के घर…

कह दो कि जिंदगी में सदा मस्त रहेंगे भजन लिरिक्स

कह दो कि जिंदगी में सदा मस्त रहेंगे भजन लिरिक्स

कह दो कि जिंदगी में, सदा मस्त रहेंगे, हम राम राम राम, सीता राम भजेंगे, हम श्याम श्याम श्याम, राधेश्याम भजेगे।। तर्ज – अहसान मेरे दिल पे। जीवन में गम…

सफर कितना भी मुश्किल हो प्रभु आसान कर देंगे भजन लिरिक्स

सफर कितना भी मुश्किल हो प्रभु आसान कर देंगे भजन लिरिक्स

सफर कितना भी मुश्किल हो, प्रभु आसान कर देंगे, जो तुझसे हो ना पाएगा, जो तुझसे हो ना पाएगा, उसे भगवान कर देंगे, सफर कितना भी मुश्किल हो, प्रभु आसान…

सारी दुनिया को चिंता यही एक भारी है कोरोना महामारी है

सारी दुनिया को चिंता यही एक भारी है कोरोना महामारी है

सारी दुनिया को चिंता, यही एक भारी है, लड़ रहे हैं हम जिससे, वो एक महामारी है।। तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ। एक वायरस ने हमपे, ऐसा जुल्म कर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे