अपने तो श्याम जी फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स

होगी तेरी जीत कल,
आज हुई जो हार,
बंदे चिंता क्यों करे,
है खाटू दरबार,
प्यार से दुनिया कह रही है,
जिसको लखदातार,
अपने तो श्याम जी,
अपनें तो श्याम जी।।

तर्ज – हद कर दी आपने।



मायूसी की बात क्या,

खामोशी क्यों यार,
टूटी नैया भी लगी,
जब भक्तो की पार,
दाता अपना क्यों रखे,
फिर हमको मजधार,
हो अपनें तो श्याम जी,
अपनें तो श्याम जी।।



सारी दुनिया की यहाँ,

जिसके हाथ में डोर,
जाएंगे उस धाम हम,
अपना वही है ठौर,
मिलता है सौभाग्य से,
यहाँ श्याम परिवार,
हो अपनें तो श्याम जी,
अपनें तो श्याम जी।।



दर्शन जिसको मिल गए,

उसकी क्या है बात,
जिसके दिल में श्याम है,
उसकी कैसे मात,
हो रही दुनिया में ‘हरीश’,
बाबा की जयकार,
हो अपनें तो श्याम जी,
अपनें तो श्याम जी।।



होगी तेरी जीत कल,

आज हुई जो हार,
बंदे चिंता क्यों करे,
है खाटू दरबार,
प्यार से दुनिया कह रही है,
जिसको लखदातार,
अपने तो श्याम जी,
अपनें तो श्याम जी।।

Singer – Vinita Joshi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है लिरिक्स

किसी को राम किसी को श्याम किसी को घनश्याम प्यारा है लिरिक्स

किसी को राम किसी को श्याम, किसी को घनश्याम प्यारा है, मुझे तो शीश का दानी, वो बाबा श्याम प्यारा है।। उठा कर देखिए श्री श्याम, की अद्भुत कहानी को,…

सांवरिया मेरे साथ है भजन लिरिक्स

सांवरिया मेरे साथ है भजन लिरिक्स

फर्क नहीं पड़ता अब चाहे, दुनिया मेरे खिलाफ है, सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में, सांवरिया मेरे साथ है, सिर्फ अकेला नहीं मैं जग में, साँवरिया मेरे साथ है।। तर्ज…

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे भजन लिरिक्स

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे भजन लिरिक्स

चलता रहूँ तेरी ओर सांवरे, मैं चलता रहूँ तेरी ओर साँवरे, मेरा चलता नही कोई जोर सांवरे, मेरा चलता नही कोई जोर सांवरे, चलता रहूँ तेरी ओर साँवरे, मैं चलता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे