आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स

आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के।।

श्लोक – चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते।।



आए नवरात्रे माता के,

आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के।।



पहले नवराते चैत री बीज,

माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



फिर तीजे नवरात मात की,

पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



चौथा नवराता फलदायक,

वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



षष्ठी की नवरात में ध्यानु,

माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



सप्तमी के दिन सात देवियां,

भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



अष्टमी का दिन है प्यारा,

कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।



और नवमी के दिन में भक्तो,

माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स

लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे, कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे, म्हारी विनती सुनलो, कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे, सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे, मेहंदीपुर वाले,…

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन लिरिक्स

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन लिरिक्स

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। दोहा – माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं। माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं। चलो बुलावा आया…

दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है भजन लिरिक्स

दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है भजन लिरिक्स

दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है, (तर्ज :- दिल जाने जिगर तुझपे निसार ) दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है –2 पार किया है रे भक्तोँ को पार किया…

मैया रानी जो आने का वादा करो माँ दुर्गा भजन लिरिक्स

मैया रानी जो आने का वादा करो माँ दुर्गा भजन लिरिक्स

मैया रानी जो आने का वादा करो, मै यूँहीं रोज कुटिया सजाता रहूं, अपनी पलकों से चुन चुन के कांटे सभी, तेरी राहो में कलियाँ बिछाता रहूं, मैया रानी जो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे