तेरे ही आंचल तले है ये जहां,
तू ही हम भक्तों की तारणहार है,
आसरे तेरे ही ज्योतावालिए,
तेरी छाया में पले संसार है।।
तर्ज – आंख है भरी भरी।
तू ही ममता की देवी है,
तू ही करुणा का सागर है,
ये किस्मत की जो रेखा है,
तुम्हीं से तो उजागर है,
थाम कर रखा है तूने हाथ ये,
है कृपा तेरी तेरा उपकार है,
आसरे तेरे ही ज्योता वालिए,
तेरी छाया में पले संसार है।।
पहाड़ों पर बसा ऊंचा,
वो सांचा दर तुम्हारा है,
तू कुल की मान मर्यादा,
तू ही सबका सहारा है,
गूंजते चर्चे तुम्हारे नाम के,
सारी दुनिया में तेरी जयकार है,
आसरे तेरे ही ज्योता वालिए,
तेरी छाया में पले संसार है।।
है अर्जी मां मेरी इतनी,
मुझे चरणों में तुम रखना,
हो तेरा हाथ ये सिर पे,
मेरे नजदीक तुम रहना,
तेरी ही दया की तेरे प्यार की,
“नेहा” को तेरी ही मां दरकार है,
आसरे तेरे ही ज्योता वालिए,
तेरी छाया में पले संसार है।।
तेरे ही आंचल तले है ये जहां,
तू ही हम भक्तों की तारणहार है,
आसरे तेरे ही ज्योतावालिए,
तेरी छाया में पले संसार है।।
Singer – Prateek Mishra
9389220702
Lyrics – Neha Agrawal