आज के इस इंसान को ये क्या हो गया प्रदीप भजन लिरिक्स

आज के इस इंसान को,
ये क्या हो गया,
इसका पुराना प्यार,
कहाँ पर खो गया।।



कैसी यह मनहूस घडी है,

भाइयो में जंग छिड़ी है,
कहीं पे खून कहीं पर ज्वाला,
जाने क्या है होने वाला,
सब का माथा आज झुका है,
आजादी का जलूस रुका है,
चारो और दगा ही दगा है,
हर छुरे पर खून लगा है,
आज दुखी है जनता सारी,
रोते है लाखों नर नारी,
रोते हैं आँगन गलियारे,
रोते आज मोहल्ले सारे,
रोती सलमा रोती है सीता,
रोते है कुरआन और गीता,
आज हिमालय चिल्लाता है,
कहाँ पुराना वो नाता है,
ढस लिया सारे देश को जहरी नागो ने,
घर को लगा दी आग घर के चिरागों ने।।

आज के इस इंसान को,
ये क्या हो गया,
इसका पुराना प्यार,
कहाँ पर खो गया।।



अपने देश था वो देश था भाई,

लाखों बार मुसीबत आई
इंसानों ने जान गवाई,
पर बहनों की लाज बचाई
लेकिन अब वो बात कहाँ है,
अब तो केवल घात यहाँ है,
चल रही हैं उलटी हवाएँ,
कांप रही थर थर अबलाये,
आज हर एक आँचल को है खतरा,
आज हर एक घूँघट को है खतरा,
खतरे में है लाज बहन की,
खतरे में चूड़ीया दुल्हन की,
डरती है हर पाँव की पायल,
आज कहीं हो जाए न घायल,
आज सलामत कोई न घर है,
सब को लुट जाने का डर है
हमने अपने वतन को देखा,
आदमी के पतन को देखा,
आज तो बहनों पर भी हमला होता है,
दूर किसी कोने मे मजहब रोता है।।

आज के इस इंसान को,
ये क्या हो गया,
इसका पुराना प्यार,
कहाँ पर खो गया।।



किस के सर इलजाम धरे हम,

आज कहाँ फरियाद करे हम,
करते है जो आज लड़ाई,
सब के सब है अपने ही भाई,
सब के सब है यहाँ अपराधी,
हाय मोहब्बत सबने भुलादी,
आज बही जो खून की धारा,
दोषी उसका समाज है सारा,
सुनो जरा ओ सुनने वालो,
आसमान पर नजर घुमा लो,
एक गगन मे करोडो तारे,
रहते है हिलमिल के सारे,
कभी ना वो आपस मे लड़ते,
कभी ना देखा उनको झगड़ते,
कभी नहीं वो छुरे चलाते,
नहीं किसी का खून बहाते,
लेकिन इस इंसान को देखो,
धरती की संतान को देखो,
कितना है यह हाय कमीना,
इसने लाखो का सुख छीना,
की है जो इसने आज तबाही,
देगें उसकी यह मुखड़े गवाही,
आपस की दुश्मनी का यह अंजाम हुआ,
दुनिया हसने लगी देश बदनाम हुआ।।

आज के इस इंसान को,
ये क्या हो गया,
इसका पुराना प्यार,
कहाँ पर खो गया।।



कैसा यह खतरे का पहर है,

आज हवाओ मे भी जहर है,
कही भी देखो बात यही है,
हाय भयानक रात यही है
मौत के साए मे हर घर है,
कब क्या होगा किसे खबर है
बंद है खिड़की बंद है द्वारे,
बैठे हैं सब डर के मारे,
क्या होगा इन बेचारो का,
क्या होगा इन लाचारो का
इनका सब कुछ खो सकता है,
इनपे हमला हो सकता है
कोई रक्षक नजर ना आता,
सोया है आकाश पे दाता
ये क्या हाल हुआ अपने संसार का,
निकल रहा है आज जनाजा प्यार का।।

आज के इस इंसान को,
ये क्या हो गया,
इसका पुराना प्यार,
कहाँ पर खो गया।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लिखा किस्मत में मिटता नहीं मिटाने से भजन लिरिक्स

लिखा किस्मत में मिटता नहीं मिटाने से भजन लिरिक्स

लिखा किस्मत में, मिटता नहीं मिटाने से, समय को काट लो भैया, किसी बहाने से।। तर्ज – हुस्न हाजिर है। हरिश्चंद्र राजा था, संग रानी तारा, रोहित को नाग ने…

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स

सात दिनों का साथ था, हमारा तुम्हारा, हमारा तुम्हारा, होगी किरपा श्याम की तो, होगा मिलन दोबारा, सात दिनो का साथ था, हमारा तुम्हारा, हमारा तुम्हारा।bd। तर्ज – जनम जनम…

ये तो अंगूठी मुझे प्राणो से प्यारी भजन लिरिक्स

ये तो अंगूठी मुझे प्राणो से प्यारी भजन लिरिक्स

ये तो अंगूठी मुझे प्राणो से प्यारी, इसे कौन ले आया, इसे कौन ले आया, मेरे राघव से, मेरे राघव से।। तर्ज – कौन दिशा में। माता भी छोड़ी मैंने…

तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो भजन लिरिक्स

तुम्ही राम मेरे कन्हैया तुम्ही हो भजन लिरिक्स

तुम्ही राम मेरे, कन्हैया तुम्ही हो, जीवन की नैया के, खिवैया तुम्ही हो, तुम्हीं राम मेरे, कन्हैया तुम्ही हो।। तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर। जिधर देखता हूँ, नजर तुम ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे