हिचकी पे हिचकी आवे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे,
खोली वाला मुझे बुलावे।।
सुन ले री सासु मैं तो,
खोली धोकन जाऊगी,
काली खोली मन्दिर जाके,
ज्यौत जगाऊँगी,
री पग पग पे साथ निभावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे।।
धूणे की भभूति पाके,
मस्तक पे सजाऊगी,
जलैहरी से जल लेके,
सब को पिलाऊगी,
दिकेरी सब कला बला हटजावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे।।
करूगीं भण्डारा मैं तो,
ग्वाल जीमाऊगी,
सब से पहले भोग अपने,
बाबा को लगाऊंगा,
मेरे मन में खुशीयां छावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे।।
बाबा का जगराता करू,
सब को बुलाऊगी,
सुरेन्द्र सिंह निठौरा से मैं,
भजन गवाऊगी,
अरी वो तो नए नए छंद सुनावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे।।
हिचकी पे हिचकी आवे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे,
मेरा बाबा मुझे बुलावे,
खोली वाला मुझे बुलावे।।
गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853








