दिल की तुम्हे कह लेंगे,
मर्ज़ी तुम्हारी प्रभु,
जहाँ रखोगे रह लेंगे।।
तुम नाथ हमारे हो,
हमको यकीन यही,
तुम साथ हमारे हो।।
दर्शन की लगन होवे,
तार से तार जुड़े,
जब तेरा भजन होवे।।
तेरे नाम में खो जाएँ,
अब तो जतन है यही,
बस तेरे हो जाएँ।।
ह्रदय में समा जाना,
‘पंकज’ अरदास करे,
मुझे छोड़ नहीं जाना।।
दिल की तुम्हे कह लेंगे,
मर्ज़ी तुम्हारी प्रभु,
जहाँ रखोगे रह लेंगे।।
Singer & Wrier – Gyan Pankaj Agarwal








