हे कन्हैया सांवरे,
हम तो तुम्हारे हो गए,
तुम हमारे हो ना हो,
हम तो तुम्हारे हो गए,
हे कन्हैया साँवरे,
हम तो तुम्हारे हो गए।।
जब ये दिल दुनिया का था,
हर दिल से किनारे हो गए,
जब ये दिल तेरा हुआ,
हर दिल के प्यारे हो गए,
हे कन्हैया साँवरे,
हम तो तुम्हारे हो गए।।
हे कन्हैया सांवरे,
हम तो तुम्हारे हो गए,
तुम हमारे हो ना हो,
हम तो तुम्हारे हो गए,
हे कन्हैया साँवरे,
हम तो तुम्हारे हो गए।।
स्वर – श्री अंकुश जी महाराज।
प्रेषक – ओमप्रकाश पांचाल उज्जैन मध्य प्रदेश।
9926652202