मुझे झुकना नहीं देना,
दुनिया के आगे बाबा,
मुझे जब भी तुम देना,
अपने दर से देना।।
किस्मत मेरी तुमने संवारी,
सबको संवारने वाले,
तेरे दर पे जीत जाते है,
दुनिया में हारने वाले,
रहमत की श्याम मुझ पर,
तुम दया बरसा देना,
मुझे जब भी तुम देना,
अपने दर से देना।।
दुनिया से क्या मांगू बाबा,
जब तू देने वाला,
मतलब के है लोग यहां पर,
दिल सबका है काला,
अपने से मुझे बाबा,
तुम जुदा नहीं करना,
मुझे जब भी तुम देना,
अपने दर से देना।।
जनम जनम का साथ हो बाबा,
ऐसा करम कर देना,
करना चाहूं सेवा तुम्हारी,
चरणों में रख लेना,
तस्वीर मेरे दिल में,
तुम अपनी बना देना,
मुझे जब भी तुम देना,
अपने दर से देना।।
मुझे झुकना नहीं देना,
दुनिया के आगे बाबा,
मुझे जब भी तुम देना,
अपने दर से देना।।
Singer – Mannu Pahuja
Writer – Tony Ahuja
7017268521