तेरी माया अगम अपार,
दर खोल सवाली द्वार खड़े।bd।
सब जग को खेल खिलाती हो,
पल में भव पार लगाती हो,
माँ करुणा का भंडार,
दर खोल सवाली द्वार खड़े।bd।
तू उमा रमा तू है काली,
तू ही रणचंडी मतवाली,
तेरी देव करे जयकार,
दर खोल सवाली द्वार खड़े।bd।
जिसने ध्याया उसने पाया,
जिसने जाना उसने गाया,
माँ जग की पालनहार,
दर खोल सवाली द्वार खड़े।bd।
तेरी माया अगम अपार,
दर खोल सवाली द्वार खड़े।bd।
Singer – Surbhi Chaturvedi