मुझे श्याम सुन्दर,
रिझाना है तुमको,
दिले हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
तर्ज – बहुत प्यार करते है।
कहाँ तक गमे दिल,
दबाता रहूँगा,
मैं जाने जिगर को,
सताता रहूँगा,
कलेजे से दिलबर,
लगाना है तुमको,
मुझे श्यामसुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्ही मेरी नैया,
खिवैया तुम्ही हो,
मेरे यार बंशी,
बजैया तुम्ही हो,
नजर से नजर फिर,
मिलाना है तुमको,
मुझे श्यामसुंदर,
रिझाना है तुमको।।
भुलाने का सरकार,
इरादा ना करना,
यूँ मजबूर मुझको,
ज्यादा ना करना,
ये अरमान दिल के,
सजाना है तुमको,
मुझे श्यामसुंदर,
रिझाना है तुमको।।
तुम्ही चैन हो मेरे,
जख्मे जिगर के,
मेरे दिल की दुनिया को,
आबाद करके,
चिरागे मोहब्बत,
जलाना है तुमको,
मुझे श्यामसुंदर,
रिझाना है तुमको।।
सुनो श्याम बहादुर,
‘शिव’ की कहानी,
मुझे तो तेरी श्याम,
खिदमत बजानी,
दुई का ये परदा,
हटाना है तुमको,
मुझे श्यामसुंदर,
रिझाना है तुमको।।
मुझे श्याम सुन्दर,
रिझाना है तुमको,
दिले हाल अपना,
सुनाना है तुमको।।
Singer & Music – Rahul Sanwara 
Lyrics – Shri Shiv Charan Ji Maharaj (Bhimrajka)
 
			








 
