चिट्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम लिख दे,
हाल मेरे दिल का,
हाल मेरे दिल का,
तमाम लिख दे,
चिठ्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम नाम लिख दे।।
तेरे बिना वीर दिल,
बेकरार है,
अंखियों में आंसू है,
तेरा इंतजार है,
ढल न जाए सुबह से,
ढल न जाए सुबह से,
शाम लिख दे,
चिठ्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम नाम लिख दे।।
तू जो ना आया तो वीर,
सबसे कहूंगा,
तेरे हृदय में वीर,
अब ना रहूंगा,
होगा तेरा नाम,
होगा तेरा नाम,
बदनाम लिख दे,
चिठ्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम नाम लिख दे।।
चिट्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम लिख दे,
हाल मेरे दिल का,
हाल मेरे दिल का,
तमाम लिख दे,
चिठ्ठी मेरे हनुमत जी के,
नाम नाम लिख दे।।
गायक – विजय कुमार दुबे।
संपर्क – 9993143243
देखे – पवन कुमार ह्रदय में आओ।