ये वो चुरू का दरबार है जहाँ मिलता सदा प्यार है लिरिक्स

ये वो चुरू का दरबार है,
जहाँ मिलता सदा प्यार है,
श्री बाबोसा है जिनका नाम,
दीन दुखियों का दातार है,
ये तो चुरू का दरबार है।।

तर्ज – ये तो सच है कि भगवान है।



आओ एक बार हम,

चुरू धाम चले,
इस दर से बिन मांगे,
सब कुछ मिले ओ,,ओ,,
इनकी कृपा से ही,
ये गुजारा चले,
इनके साये में,
सबको खुशिया मिले,
करते भक्तो पे उपकार है,
अर्जी करता ये स्वीकार है,
श्री बाबोसा है जिनका नाम,
दीन दुखियों का दातार है,
ये तो चुरू का दरबार है।।



धन्य धरा है ये,

जिसका चुरू है नाम,
श्री बाबोसा का,
जहाँ पावन है धाम ओ,,ओ,,
स्वर्ग सी मस्ती है,
आकर देखो जरा,
दिव्य स्वरूप में,
बैठा बाबा मेरा,
इनकी महिमा का न पार है,
जिनको पूजे ये संसार है,
श्री बाबोसा है जिनका नाम,
दीन दुखियों का दातार है,
ये तो चुरू का दरबार है।।



यही है कामना,

दिल मे है भावना,
चुरू धाम बुला,
करते है प्रार्थना ओ,,ओ,,
एक आस मेरी,
मन मे विश्वास है,
आऊँ दर पे तेरे,
जब तक सांस है,
‘दिलबर’ दिल के ये उदगार है,
विभु सच्चा ये दरबार है,
श्री बाबोसा है जिनका नाम,
दीन दुखियों का दातार है,
ये तो चुरू का दरबार है।।



ये वो चुरू का दरबार है,

जहाँ मिलता सदा प्यार है,
श्री बाबोसा है जिनका नाम,
दीन दुखियों का दातार है,
ये तो चुरू का दरबार है।।

गायिका – विभु मालवीया।
लिरिक्स – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र . 9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आएगा बाबोसा चुरू वाला भजन लिरिक्स

आएगा बाबोसा चुरू वाला भजन लिरिक्स

देखो दरबार सजा है निराला, आएगा बाबोसा चुरू वाला, माता छगनी का प्यारा लाला, आयेगा बाबोसा चुरू वाला।। तर्ज – मनिहारी का भेष बनाया। भक्तो बोलो एकबार, जय श्री बाबोसा…

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया आजा तू बाबोसा भजन

आजा री प्यारी निंदिया, आजा तू, नैनो में आके समा जा तू, श्री बाबोसा का, सपना में देखूं।। जल्दी आजा निंदिया रानी, सपना मेरा साकार हो, छगनी के नंदन श्री…

बाबोसा मैं हूँ पतंग तेरे हाथों में है डोर लिरिक्स

बाबोसा मैं हूँ पतंग तेरे हाथों में है डोर लिरिक्स

बाबोसा मैं हूँ पतंग, तेरे हाथों में है डोर, कही टूट नही जाये, ये डोर बड़ी कमजोर, बाबोसा मैं हूं पतंग।। तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ। तेरी मर्जी चाहे…

पधारो माँ छगनी के दुलारे बाबोसा घर पे हमारे

पधारो माँ छगनी के दुलारे बाबोसा घर पे हमारे

झूमे धरती अम्बर, कहती है ये पवन, आज घर आयेंगे, बाबोसा भगवन, आओ मिलके सजाये, घर आँगन, शुभ दिन आया है, बड़ा मन भावन, राहों में हम पलके बिछाकर, बाट…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे