ये दुनिया नहीं जागीर किसी की भजन लिरिक्स

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की,

राजा हो या रंक यहाँ पर,
सब है चौकीदार,
कोई आकर चला गया कोई,
जाने को तैयार,
यें दुनिया नहीं जागीर किसी की।।



अपनी-अपनी क़िस्मत लेके,

दुनिया में सब आये,
जितनी सांसें दी राम ने,
उतनी सांसें पाये,
सीधी साधी बात है भैय्या,
समझे ना संसार,
कोई आकर चला गया कोई,
जाने को तैयार,
यें दुनिया नहीं जागीर किसी की।।



क्या-क्या सपने देख रहा है,

रात में सोने वाला,
सुबह हुई तो कोई न जाने,
क्या है होने वाला,
क्या तेरा क्या मेरा,
सब बातें हैं बेकार,
कोई आकर चला गया कोई,
जाने को तैयार,
यें दुनिया नहीं जागीर किसी की।।



जीत की आशा में ये दुनिया,

झूठी बाज़ी खेलें,
ऊपरवाला जब भी चाहें,
हाथ से पत्ते लेले,
दो दिन का मेहमान बना है,
जग ठेकेदार,
कोई आकर चला गया कोई,
जाने को तैयार,
यें दुनिया नहीं जागीर किसी की।।



ये दुनिया नहीं जागीर किसी की,
राजा हो या रंक यहाँ पर,

सब है चौकीदार,
कोई आकर चला गया कोई,
जाने को तैयार,
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की।।

गायक – मोहन जी वैष्णव।
प्रेषक – रमेश जी प्रजापत।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अगर विश्व में विश्वकर्मा ना होते भजन लिरिक्स

अगर विश्व में विश्वकर्मा ना होते भजन लिरिक्स

ये मशीने ये पुर्जे, ये फरमा ना होते, अगर विश्व में, विश्वकर्मा ना होते।। देखे – कुशल कारीगरी ही इनकी पहचान है। ये कल कारखाने ये मज़दूर मिले, ये छैनी…

काया कैसे रोई तज दिना प्राण देसी भजन लिरिक्स

काया कैसे रोई तज दिना प्राण देसी भजन लिरिक्स

तज दिना प्राण, काया कैसे रोई, काया है निर्मोई।। मैं जाण्यो काया सगं चलेगी, इण तो काया ने मलमल धोई रे, तज दिना प्राण, काया कैसे रोईं, काया है निर्मोई।।…

राम नाम भजीया ज्याने मोती महल मिलीया रे फागण गीत

राम नाम भजीया ज्याने मोती महल मिलीया रे फागण गीत

राम नाम भजीया ज्याने, मोती महल मिलीया रे, हे पहाडा मे तप करीयो, ज्याने राज मिलीयो रे, के जूने जोधाणे, अरे पहाडा मे तप करीयो, ज्याने राज मिलीयो रे, के…

शिव शंकर कृपा करो भोला भगत थारे द्वारे खडा़ लिरिक्स

शिव शंकर कृपा करो भोला भगत थारे द्वारे खडा़ लिरिक्स

शिव शंकर कृपा करो, भोला भगत थारे द्वारे खडा़, खाली है झोली म्हारी, भोला शंभु थाने विनती करा, बमब बबम बमब बबम, बम बम भोले, हर बम बम हर बम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे