ये चमक ये दमक तेरे दरबार की,
शोभा वरणी ना जाये तेरे श्रृंगार की।bd।
तेरी मुस्कान पे है ये सूरज फिदा,
तेरी मुस्कान पे है ये सूरज फिदा,
सारे जग में निराली है तेरी अदा,
सारे जग में निराली है तेरी अदा,
चांद सी रोशनी है तेरे हार की,
चांद सी रोशनी है तेरे हार की,
शोभा वरणी ना जाये तेरे श्रृंगार की।bd।
है ये चौदह भुवन में बसेरा तेरा,
है ये चौदह भुवन में बसेरा तेरा,
तीनों लोगों में छाया दे आंचल तेरा,
तीनों लोगों में छाया दे आंचल तेरा,
सारी दुनिया है प्यासी तेरे प्यार की,
सारी दुनिया है प्यासी तेरे प्यार की,
शोभा वरणी ना जाये तेरे श्रृंगार की।bd।
हे करुणामई माँ भवानी है तू,
हे करुणामई माँ भवानी है तू,
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू,
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू,
क्या मैं महिमा बखानू तेरे उपकार की,
क्या मैं महिमा बखानू तेरे उपकार की,
शोभा वरणी ना जाये तेरे श्रृंगार की।bd।
ये चमक ये दमक तेरे दरबार की,
शोभा वरणी ना जाये तेरे श्रृंगार की।bd।
Singer – Shahnaaz Akhtar