वो भक्तों का रखवाला है मेरा श्याम खाटूवाला है लिरिक्स

वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।



दुनिया में जो भी हारा,

उसे श्याम का सहारा है,
जिसने भी दिल से पुकारा,
उसे श्याम ने संभाला है,
निशान उठाकर खाटू आजा,
मिलेगा तुझे आराम है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।



भक्तों की हर विपदा को,

मेरे श्याम ने टाला है,
खाटू आकर ही खुलता,
बंद किस्मत का ताला है,
‘हर्ष’ की मान तू भी आजा,
बनेगा तेरा हर काम है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।



खाटू वाले श्याम धणी से,

जुड़ा जो नाता है,
दुनिया मैं ना अब मुझको,
कोई और भाता है,
दिल की बातें श्याम से करले,
सुनेगा तेरी हर बात है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।



वो भक्तों का रखवाला है,

मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।

Singer – Harsh Goyal


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते भजन लिरिक्स

दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते भजन लिरिक्स

दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते, बिहारी जी मुझे वृन्दावन, बुला क्यूँ नही लेते, दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देते, दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ…

हुई जब भी मेरी जग में हंसाई मुझे तू कभी भी दिया ना दिखाई

हुई जब भी मेरी जग में हंसाई मुझे तू कभी भी दिया ना दिखाई

हुई जब भी मेरी, जग में हंसाई, जग में हंसाई, मुझे तू कभी भी, दिया ना दिखाई, दिया ना दिखाई, हुईं जब भी मेरी, जग में हंसाई।। तर्ज – मोहब्बत…

बाबा लखदातारी है श्याम भजन लिरिक्स

बाबा लखदातारी है श्याम भजन लिरिक्स

अभिमान हमारा है, कलयुग अवतारी, बाबा श्याम हमारा है, बाबा लखदातारी है, खाटू वाला श्याम धनी, पहचान हमारी है।। जीवन में मस्ती है, बाबा की कृपा, मेरी क्या हस्ती है,…

होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में भजन लिरिक्स

होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में भजन लिरिक्स

होलिया में उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में, श्याम तेरे मंदिर में, कानुड़ा तेरे मंदिर में, होलिया मे उड़े रे गुलाल, श्याम तेरे मंदिर में।। रंग अबीर गुलाल उड़ाए,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे