थोड़ी दया तो मेरी झोली में डाल दे माँ भजन लिरिक्स

थोड़ी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ,
तेरे बगैर मेरा,
है कौन शारदे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।

तर्ज़ – चूड़ी मज़ा ना देगी।



आया हूं द्वार तेरे,

दुख दूर करो मेरे,
दर्शन की एक झलक से,
मिट जायेंगे अंधेरे,
मैया तेरे ललन को,
ध्यानु सा प्यार दे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।



है शेर की सवारी,

लगती है प्यारी प्यारी,
मैया के आंगना में,
होती है भीड़ भारी,
तारा है पापियों को,
मुझको भी तार दे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।



चूड़ी चढ़ा रहे है,

चूनर ओढ़ा रहे है,
ज्योति जला जला कर,
मां को मना रहे है,
फरियाद कर रहे है,
बिगड़ी संवार दे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।



जानू ना तेरी पूजन,

श्रद्धा के फूल अर्पण,
नैना “पदम”के प्यासे,
मैया जी देदो दर्शन,
डूबा हूं मैं भंवर में,
अब तो उबार दे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।



थोड़ी दया तो मेरी,

झोली में डाल दे माँ,
तेरे बगैर मेरा,
है कौन शारदे मां,
थोडी दया तो मेरी,
झोली में डाल दे माँ।।

लेखक / गायक – डालचन्द कुशवाह “पदम”
9827624524


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

माँ तेरे लाल बुलाए आजा सुनले भक्तो की सदाए आजा

माँ तेरे लाल बुलाए आजा सुनले भक्तो की सदाए आजा

माँ तेरे लाल बुलाए आजा, सुनले भक्तो की सदाए आजा, माँ तेरे लाल बुलाए आजा, सुनले भक्तो की सदाए आजा।। तर्ज – जिन्दा रहने के लिए। तेरे बिन माँ कोई…

कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स

कदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स

कदम कदम पर साथ है, मैया तुम्हारा, ओ मैया तुम्हारा, एक जनम क्या, जनम जनम तक, लूंगा नाम तुम्हारा, कदम कदम पर साथ हैं, मैया तुम्हारा, ओ मैया तुम्हारा।। तर्ज…

माई सबके बाल गोपाल सदा खुशहाल रहे लिरिक्स

माई सबके बाल गोपाल सदा खुशहाल रहे लिरिक्स

माई सबके बाल गोपाल, सदा खुशहाल रहे, खुशहाल रहे मालामाल रहे, माईं सबके बाल गोपाल, सदा खुशहाल रहे।। हंसते रहे नैनो के तारे, हंसते रहे नैनो के तारे, पलना में…

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने माता भजन लिरिक्स

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने माता भजन लिरिक्स

लुटा दिया भंडार शेरावाली ने, कर दिया मालामाल मेहरवाली ने, शेरावाली ने मेहरवाली ने, लूटा दिया भंडार शेरावाली ने, कर दिया मालामाल मेहरवाली ने।। जैसी जो भावना लाया, वैसा ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे