तेरी खोली में रहूगां ओ बाबा,
तेरी सेवा मैं करुगां ओ बाबा,
मुझे रखले सेवादार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
ना मथुरा ना काशी जाऊ,
हर तिर्थ मैं तुझ में पाऊँ,
तु ही जग का पालन हार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
मन रंगा हुआँ तेरे रंग में,
कोई और नहीं मेरे संग में,
तू थाम मेरी पतवार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
दुनियाँ के खैल तमासे से,
मैं हार लिया इस रासे से,
कहीं मरूगां टककर मार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
सुरेन्द्र सिंह निठौरा वाला है,
नितिन पाल बडा दिल वाला है,
तेरा रहुंगा ताबेदार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
तेरी खोली में रहूगां ओ बाबा,
तेरी सेवा मैं करुगां ओ बाबा,
मुझे रखले सेवादार,
विनती सुन ले रे सुन ले रे।।
गायक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853








