तेरे पावन माँ नवरात्रों में ज्योत तेरी जगाए हुए हैं लिरिक्स

तेरे पावन माँ नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,
जबसे लागी माँ तुम्हारी,
सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।

तर्ज – इश्क़ में हम तुम्हे।



बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,

गूंजे दिन रात नारद की वीणा,
भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,
झूला रुकता पवन का कभी ना,
देव नगरी से दर्शन को तेरे,
ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।



भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,

तेरे भवनों में देते हैं पहरा,
तेरी ममता की समता कोई ना,
तेरा दिल है समुंदर से गहरा,
सारे गंधर्व करने को अर्पण,
फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।



तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,

वो ही फल तो सफल होंगे मैया,
धूल चरणों की हमको बनालो,
पार होगी हमारी भी नैया,
जैसी औरों पे की तूने करुणा,
आस हम भी लगाए हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।



तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,
जबसे लागी माँ तुम्हारी,
सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।

गायक / प्रेषक – उदय लकी सोनी।
9131843199


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अपनी करनी पे खुद सांवरे लाचार हूँ मैं भजन लिरिक्स

अपनी करनी पे खुद सांवरे लाचार हूँ मैं भजन लिरिक्स

अपनी करनी पे खुद सांवरे, लाचार हूँ मैं, लाचार हूँ मैं, माफ़ी दे दो गुनाहो की, गुनहगार हूँ मैं, गुनहगार हूँ मैं, अपनी करनी पे खुद साँवरे, लाचार हूँ मैं,…

लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक एक कदम बढ़ाता हूँ लिरिक्स

लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक एक कदम बढ़ाता हूँ लिरिक्स

लेकर तेरा नाम ओ बाबा, एक एक कदम बढ़ाता हूँ, कौन सुनेगा मेरे मन की, तुमको ही मैं सुनाता हूँ, लेकर तेरा नाम ओं बाबा, एक एक कदम बढ़ाता हूँ।।…

जय रघुनंदन जय सियाराम बोले जा मन सुबहो शाम लिरिक्स

जय रघुनंदन जय सियाराम भजन लिरिक्स

जय रघुनंदन जय सियाराम, बोले जा मन सुबहो शाम, तेरे बन जाये बिगड़े सभी काम है, तेरे बन जाये बिगड़े सभी काम है, बोलो जय श्रीराम बोलो जय श्रीराम।। तर्ज…

जिसने भी माँ की भक्ति दिल में जगा ली है लिरिक्स

जिसने भी माँ की भक्ति दिल में जगा ली है लिरिक्स

जिसने भी माँ की भक्ति, दिल में जगा ली है, वो भक्तो का कल्याण करे, मेरी मैया जी शेरोवाली है, वो भक्तो का कल्याण करे, मेरी मैया जी शेरोवाली है।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे