तेरे मंदिर के आगे मेरा घर बन जाए बालाजी भजन लिरिक्स

तेरे मंदिर के आगे,
मेरा घर बन जाए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।



जब होगी आरती तेरी,

घंटी सुनाई देगी,
जब रोज सवेरे तेरी,
मुर्त दिखाई देगी,
जब भजन करे कोई,
हमको भी सुन जाए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।



मैं आते जाते बाबा,

तुमको प्रणाम करुंगा,
जैसी होगी मेरे लायक,
वैसी ही सेवा करुंगा,
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।



साथ रहेंगें दोनों,

ये आना जाना रहेगा,
बनवारी बाबा अपना,
बस एक ठिकाना रहेगा,
फिर मौज करें दोनों,
जल्दी वो दिन आए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।



चाहे कितनी दुनिया हमको,

ये ताना बाना मारे,
लेकिन बस मेरा मन तो,
तेरा नाम पुकारे,
फिर शिव मंडल तेरा,
गुण गाता जाए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।



तेरे मंदिर के आगे,

मेरा घर बन जाए,
जब खिड़की खोलुं तो,
तेरा दर्शन हो जाए।।

गायक – नरेंद्र कौशिक जी।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान(रोहतक)
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबा मंदिर में तेरी एक सोने की तस्वीर भजन लिरिक्स

बाबा मंदिर में तेरी एक सोने की तस्वीर भजन लिरिक्स

बाबा मंदिर में तेरी, एक सोने की तस्वीर, देखे जाऊँ बाला जी, मेरे नैना भरज्यां नीर, बाबा मंदिर में तेरीं, एक सोने की तस्वीर।। तेरे भवन में आके ने, तस्वीर…

रोती रोती गऊ माता बोली भजन लिरिक्स

रोती रोती गऊ माता बोली भजन लिरिक्स

रोती रोती गऊ माता बोली, आंख्या में पानी आया हो राम, भूखी प्यासी तेरी गायें रोए, कैसी अनोखी तेरी माया ओ राम, रोती रोती गऊँ माता बोली, आंख्या में पानी…

श्याम धणी तेरी सांवरी सूरत लागे सै घणी ये प्यारी लिरिक्स

श्याम धणी तेरी सांवरी सूरत लागे सै घणी ये प्यारी लिरिक्स

श्याम धणी तेरी सांवरी सूरत, लागे सै घणी ये प्यारी, मैं तो जाऊं बलिहारी।। मोर मुकुट तेरे सर पे सोहे, जिसकी निराली शान है, अधरों पे मुरली साजे तेरे, मनमोहक…

ल्यादे गोरा घोट भांग मेरी एडवांस में भजन लिरिक्स

ल्यादे गोरा घोट भांग मेरी एडवांस में

छम छम छम छम बरसे सावन, हरिद्वार में, ल्यादे गोरा घोट भांग मेरी, एडवांस में।। सावन का यो मस्त महीना, मन मेरे न मौहजा सै, घोट दे गोरा ऐसी जो,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे