तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी भजन लिरिक्स

तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी,
है दिनों के दाता सुध लो हमारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।

तर्ज – नहीं चाहिए दिल दुखाना।



कोई लाख मांगे करोड़ो भी चाहे,

मेरे श्याम ने आपने खजाने लुटाये,
नहीं गिनती कितनो की बिगड़ी सवारी,
तेरे द्वार पर आ गये हैं भिखारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।



हमने सुना तुम हो करुणा के सागर,

तू इस दिन पर तू इतनी दया कर,
मेरे मन लगन हो प्रभु बस तुम्हारी,
तेरे द्वार पर आ गये हैं भिखारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।



नहीं इस जगत में कोई श्याम सा है,

बिना श्याम के जग ये किस काम का है,
बसों मेरे मन में खाटू बिहारी,
तेरे द्वार पर आ गये हैं भिखारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।



लुटा प्यार इतना जो देखे जमाना,

जपूँ नाम तेरा में बनके दीवाना,
तेरे ‘श्याम-सुंदर’ ने अर्ज ये गुजारी,
तेरे द्वार पर आ गये हैं भिखारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।



तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी,

है दिनों के दाता सुध लो हमारी,
तेरे द्वार पर आ गये हैं भिखारी,
तेरे द्वार पर आ गये है भिखारी।।

Singer : Kemita Rathore


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरी सेवा की बस ऐ कन्हैया तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ

तेरी सेवा की बस ऐ कन्हैया तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ

तेरी सेवा की बस ऐ कन्हैया, तुमसे इतनी सी कीमत मैं चाहूँ, जब भी लूँ मैं जनम इस जहाँ में, दास बनकर तुम्हारा ही आऊँ, तेरी सेवा की बस ऐ…

सुना दी मैंने सांवरिये को अपने दिल की बात भजन लिरिक्स

सुना दी मैंने सांवरिये को अपने दिल की बात भजन लिरिक्स

सुना दी मैंने सांवरिये को, अपने दिल की बात, आना है हर हाल में तुमको, ग्यारस की है रात, कहां छुप छुप कर बैठे हो, कि मुझसे क्यू रूठे हो।।…

जबसे तेरी चौखट पे मैंने सर को झुकाया है भजन लिरिक्स

जबसे तेरी चौखट पे मैंने सर को झुकाया है भजन लिरिक्स

जबसे तेरी चौखट पे, मैंने सर को झुकाया है, मेरा मुरझाया जीवन, फिर से मुस्काया है, जबसे तेरी चौंखट पे, मैंने सर को झुकाया है।bd। तर्ज – एक आस तुम्हारी…

जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी भजन लिरिक्स

जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी भजन लिरिक्स

जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी, तेरी टोकरी में त्रिलौकी नाथ है, चूमने दो चरण मुझे प्रेम से, आज यमुना की यही फरियाद है, जरा सर को झुकाओं वासुदेव जी।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे