तेरे दर पे आया हूँ,
दुनिया का सताया हूँ,
भोले तुझको सुनाने मैं,
सारी यादें लाया हूँ।।
तुम ही कैलाश के वासी,
तुम ही केदारनाथ,
तुम ही हो विश्वनाथ,
तुम ही वैधनाथ,
सुन के महिमा तेरी,
तेरे दर पे आया हूं,
भोले तुझको सुनाने मैं,
सारी यादें लाया हूं।।
तुझे ध्वावे शंकर रणजीत,
मांगे एक अरदास सदा,
भोले चरणों में रखना मुझे,
बन के रहूं दास तेरा,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तुझे ध्वावे ये संसार,
भोले तुझको सुनाने मैं,
सारी यादें लाया हूं।।
तेरे दर पे आया हूँ,
दुनिया का सताया हूँ,
भोले तुझको सुनाने मैं,
सारी यादें लाया हूँ।।
Singer – Ranjeet Singh Rawat Pali
8955589384








