तेरे दर पे आने को जी चाहता है हिंदी भजन लिरिक्स

तेरे दर पे आने को जी चाहता है,
सबकुछ सुनाने को जी चाहता है।।

तर्ज – निगाहे मिलाने को जी चाहता है



सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,

सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,
गमे दिल सुनाने को जी चाहता है,
तेरे दर पे आने को जी चाहता है।।



तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,

तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,
झोली फैलाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।



तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,

तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,
तेरा दरश पाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।



सब भक्त तेरे दर के भिखारी,

सब भक्त तेरे दर के भिखारी,
तेरे भजन गाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।

पिछला लेखदो दिन का जगत मे मेला सब चला चली का खेला भजन लिरिक्स
अगला लेखये तो बता दो बरसाने वारी भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें