राम भजन

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स

1 min read

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे।

दोहा – राम नाम सोही जानिए,
जो रमता सकल जहान,
घट-घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान।

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे, काहे को डरे,
काहे को डरे रे, काहे को डरे,
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,
उदासी मन काहे को करे।।



नैया तेरी राम हवाले,

लहर लहर हरि आप संभाले,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभाले,
हरि आप ही उठावें तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,
उदासी मन काहे को करे।।



काबू में मझधार उसी के,

हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,
उदासी मन काहे को करे।।



सहज किनारा मिल जाएगा,

परम सहारा मिल जाएगा,
डोरी सौप के तो देख एक बार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,
उदासी मन काहे को करे।।



तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,

उदासी मन काहे को करे,
काहे को डरे रे, काहे को डरे,
काहे को डरे रे, काहे को डरे,
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार,
उदासी मन काहे को करे।।

स्वर – श्री हरिओम जी शरण।
प्रेषक – कैलाश ढैंड़ियाल
9869305925


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स”

  1. हरे कृष्ण
    नमस्ते
    हमे मैथली राम-जानकी भजन लिखा हुआ चाहिए

    Rakesh.govinddas@gmail.com
    पे send कर सकते हैं धन्यवाद
    आपके सेवक
    रामचरित दास

    Reply
  2. बहुत सुंदर मन को इस भजन के माध्यम से श्री हरि में लगा सकते हैं
    हरे कृष्ण

    Reply

Leave a Comment