तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा लिरिक्स

तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।bd।

तर्ज – इस तरह आशिकी का।



तूने कृपा जो करी है ये बाबा,

भूल कभी ना मैं पाऊं,
सांसो की सरगम पे मैं हरदम,
तेरे भजन गुनगुनाऊँ,
जब तलक है ये दम,
मुझको तेरी कसम,
भावों से तेरे बाबा,
तुझको सजाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।bd।



जब ना रहूँगा इस दुनिया में,

भजनों में तेरे रहूँगा,
हर महफ़िल में प्रेमियों के दिल में,
हमेशा सलामत रहूँगा,
नज़र ना मैं आऊंगा,
तुझे याद आऊंगा,
प्रेमियों की आँखों से मैं,
तुझे देख पाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।bd।



हर एक जनम में तेरी शरण में,

भजनों से तुझको रिझाऊं,
भाव ऐसे गाऊं तेरे दिल को भाऊँ,
प्रेमियों में भक्ति जगाऊँ,
‘शानू’ का वादा है कुछ,
ऐसा करके जाऊँगा,
सबकी जुबां पे तेरा,
नाम छोड़ जाऊँगा,
Bhajan Diary Lyrics,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।bd।



तेरा नाम लेके बाबा,

ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।bd।

Singer & Lyrics – Kumar Shanu


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे