तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे,
ठुकराओगे ठुकरा लो,
हम ठोकर खाकर भी,
तुम्हारे दर पे आएंगे,
तडपाओगे तडपालो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।bd।
बड़ी दूर से श्याम धनी तेरा,
दर्शन पाने आते है,
एक झलक पाने की खातिर,
इतनी दौड़ लगाते है,
भगाओगे भगा लो,
हम भाग भाग कर भी,
तुम्हारे दर्शन पाएंगे,
तडपाओगे तडपालो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।bd।
भजन तुम्हारे गाने को हम,
भवन भवन में जाते है,
हम कतार में रह जाते,
नंबर ना हमारे आते है,
हम कतार में रह जाते,
नंबर ना हमारे आते है,
हराओगे हरा लो,
हम हार हार कर भी,
तेरे दर जीत जाएंगे,
तडपाओगे तडपालो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।bd।
एक दिन होगी कृपा तुम्हारी,
होता है आभास मुझे,
चमकाओगे मेरा नसीबा,
ऐसा है विश्वास मुझे,
रुलाओगे रुला लो,
‘गर्ग’ रो रो कर भी श्याम,
तुम्हें फरियाद सुनाएंगे,
तडपाओगे तडपालो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।bd।
तड़पाओगे तड़पा लो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे,
ठुकराओगे ठुकरा लो,
हम ठोकर खाकर भी,
तुम्हारे दर पे आएंगे,
तडपाओगे तडपालो,
हम तड़प तड़प कर भी,
तुम्हारे गीत गाएंगे।bd।
Singer – Pankaj Modi