सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता रो हितकारी है।।
सभी सेठ है डुप्लीकेट,
तू ही सेठ मारो मोटो है,
देवे जने यूँ ही देवे,
तू ही देवन वालो है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
मंडफिया नगरी धाम सोवनी,
घनी रूपाली लागे है,
जिमे बैठो सेठ सांवरों,
मूरत प्यारी लागे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सोना चांदी आवे घणा ही,
नोट भर भर आवे है,
सोना चांदी डोडा चढ़ावे,
अमला को वोपारी है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
कोई दिन घर आजा सांवरा,
गेला में झोपड़ी मारी है,
थारे मोटा महल बन्योडा,
छोटी झोपड़ी मारी है,
सुन रे साँवरा मंडपिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
पल में सबका दुखड़ा मेटे,
सेठ तो साँवरियो है,
भगता थारी महिमा सुनावे,
प्रेमशंकर गावे है,
सुन रे साँवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है।।
सुन रे सांवरा मंडफिया वाला,
काली गाड़ी लानी है,
घणा गरीबा ने सेठ बनाया,
अबकी बारी मारी है,
गढ़ मंडफिया में बैठो सांवरो,
भगता रो हितकारी है।।
Jai ho
nice
Naresh
सुण साँवरिया मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी लिरिक्स हट जानी नही तो फिर देख लेना तेरे को बोल दिया कि हट जानी चाहिए
आप है कौन महोदय ? क्या आपके क्षेत्र में इसी तरह से बात करते है ? और कारण तो बताइये ये लिरिक्स क्यों हट जाना चाहिए ?