सीताराम सीताराम सीताराम कहिये जाहि विधि राखे राम लिरिक्स

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।



ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के,

महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे,
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।



किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,

होगा प्यारे वही जो श्री रामजी को भायेगा,
फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।



आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे,

नाता एक रामजी से दूजा नाता तोड़ दे,
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।



मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में,

तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।



सीताराम सीताराम सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जोवे जमीं पर पग धरना मारा भवरा रे लिरिक्स

जोवे जमीं पर पग धरना मारा भवरा रे लिरिक्स

जोवे जमीं पर पग धरना, मारा भवरा रे। दोहा – कहे संत सगराम, हाथ में हिरा आया, समझ्यो नही गिवार, गाल गोपन मे बाया। बावत बावत बावीया, ओर लारे बचीयो…

बधैया बाजे आँगने में श्रीराम जन्म भजन लिरिक्स

बधैया बाजे आँगने में श्रीराम जन्म भजन लिरिक्स

बधैया बाजे आँगने में, बधैया बाजे आँगने मे।। चंद्रमुखी मृगनयनी अवध की, तोड़त ताने रागने में, बधैया बाजे आँगने मे।। प्रेम भरी प्रमदागन नाचे, नूपुर बाँधे पायने में, बधैया बाजे…

धीन घडी धीन भाग मारे सतगुरु आविया रे लिरिक्स

धीन घडी धीन भाग मारे सतगुरु आविया रे लिरिक्स

धीन घडी धीन भाग मारे, सतगुरु आविया रे, ओ मारे धीन घडी, धीन भाग।। अरे ऊंची पाल शब्द की, नीचो जमना नीर, ऊंचो चढने जोवियो रे, चौदस दिखे रे कबीर,…

योगी शांतिनाथ जी ने बार बार वंदना भजन लिरिक्स

योगी शांतिनाथ जी ने बार बार वंदना भजन लिरिक्स

योगी शांतिनाथ जी ने, बार बार वंदना, म्हारा गुरूदेव जी ने, बार बार वंदना, बार बार वंदना, हजार बार वंदना, गुरू शांतिनाथ जी ने, बार बार वंदना, म्हारा गुरूदेव जी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “सीताराम सीताराम सीताराम कहिये जाहि विधि राखे राम लिरिक्स”

  1. सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाही विधि राखे सोई विधि रहिओ । बहुत ही अच्छा भजन है ॥

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे