मनीष तिवारी भजनहनुमान भजन

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स

1 min read

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,

जिसको भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहाँ आनंद है जहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



हनुमान के जैसा कोई देव ना दूजा,

सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहाँ इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,

‘बनवारी’ दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,

हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

Singer : Manish Tiwari
Suggested By : Sanjeev Sharma


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स”

  1. अति सुंदर बहुत प्यारा भजन है में इस भजन को बार बार सुनता हूं

    Reply

Leave a Comment