श्याम थारे द्वारे पे आया जग छोड़ के भजन लिरिक्स

श्याम थारे द्वारे पे आया जग छोड़ के भजन लिरिक्स

श्याम थारे द्वारे पे,
आया जग छोड़ के,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से।।

तर्ज – छुप गया कोई रे।



दिल में बहुत हैं बाबा,

दर्द तो मेरे,
आकर सम्भालो मुझको,
सांझ सवेरे,
मुझ पे भी करदे बाबा,
मुझ पे भी करदे बाबा,
थोड़ा उपकार रे,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से।।



दुनिया है कहती तुमको,

हारे के सहारे,
हार के हूँ मैं भी आया,
द्वारे तुम्हारे,
पथ दिखला दे बाबा,
पथ दिखला दे बाबा,
जाऊं किस ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से।।



विनती ‘मधु’ की सुनलो,

अब तो मुरारी,
आया हूँ दर पे तेरे,
बनके भिखारी,
जाऊं कहाँ मैं बाबा,
जाऊं कहाँ मैं बाबा,
दर तेरा छोड़ के,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से।।



श्याम थारे द्वारे पे,

आया जग छोड़ के,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से,
अपना लो मुझको बाबा,
हारा सब ओर से।।

Singer – Sunil Kedia


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे