श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे तेरा मुरारी मिलवा दे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
मिश्री को घोल के माखन भी रखा है,
खाने वो आयेगा इरादा पक्का है,
मेरी अर्जी को पहुंचा दे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
जमुना के तट पे जो मुरली बजाई,
सुनना मै चाहूं तुम्हे जो सुनाई,
मुरली की तान सुनवा दे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
मोर मुकुट होवे गरुड़ सवारी,
मोटे मोटे नैनो में कजले की धारी,
गले में बैजयंती माला पहना दे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
तुम जो ना आए तो रह नहीं पाएगा,
सेवक तुम्हारा वही मर जाएगा,
कृष्णा तु दर्शन दिखला दे,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे,
मुझे तेरा मुरारी मिलवा दे,
मुझे नन्द का लाला मिलवा दे।।
Singer – Pandit Sewak Ram Mour
7986219450