शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ।।

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू।।



डमरू वाला है जग मे दयालु बड़ा,

दीन दुखियौ का दाता जगत का पिता,
सबपे करता है ये भोला शंकर दया,
सबको देता है ये आसरा,
इन पावन चरणों मे अर्पण,
आकर जो इक बार हुआ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ।।

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू।।



नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते है सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब,
नाथ असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ।।

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू।।



शिव शंकर को जिसने पूजा,

उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ।।

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो,
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू।।


पिछला लेखसाँवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है भजन लिरिक्स
अगला लेखतेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा मतवाला भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें