शीश के दानी तेरी लीला है न्यारी लिरिक्स

शीश के दानी तेरी,
लीला है न्यारी,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
बलिहारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम।।

तर्ज – थारी जय हो पवन कुमार।



तु श्याम श्याम गुण गाऐ जा,

श्याम की रटन लगाऐ जा।

फागण को लागे मेलों भारी,
फागण को लागे मेलों भारी,
थारे आवे भगत अपार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम।।



तु श्याम श्याम गुण गाऐ जा,

श्याम की रटन लगाऐ जा।

खाटू का थे नाथ सांवरा,
हारे का हैं तु सहारा,
सारी दुनिया में गुंजे तेरो नाम,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम।।



शीश के दानी तेरी,

लीला है न्यारी,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम,
बलिहारी जाऊं खाटु श्याम,
थारी जय हो लखदातार,
मैं वारी जाऊं खाटु श्याम।।

गायक / प्रेषक – उमेश मुलेवा।
6261240737


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रोको ज़रा कन्हैया मेरी जान जा रही है भजन लिरिक्स

रोको ज़रा कन्हैया मेरी जान जा रही है भजन लिरिक्स

रोको ज़रा कन्हैया, मेरी जान जा रही है, कातिल नज़र तुम्हारी, खंजर चला रही है, रोको ज़रा कन्हैंया।। तर्ज – बिगड़ी मेरी बना दे। बंशी बजा रहे हो, पंछी फसा…

तेरी मस्ती में झूमे जग सारा कृष्ण भजन लिरिक्स

तेरी मस्ती में झूमे जग सारा कृष्ण भजन लिरिक्स

तेरी मस्ती में झूमे जग सारा, माना मैंने तू है हारे का सहारा, सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया, सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया, कन्हैया तेरा दर मुझको भा…

श्याम सुधा रस जिसको पीना आ जाता है भजन लिरिक्स

श्याम सुधा रस जिसको पीना आ जाता है भजन लिरिक्स

श्याम सुधा रस जिसको, पीना आ जाता है, सुनो साथियों उसको, जीना आ जाता है।। तर्ज – सावन का महीना। जिसकी लगन लगी, श्याम पिया से, क्या क्या मिला है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे